जैसा की पिछली पोस्ट में बता चुका हूँ इस कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही मनमोहक एवं जोश और उमंग से परिपूर्ण वातावरण में हुआ और अब ये बता दूँ कि इस मनमोहक शुरुआत की जबरदस्त समाप्ति भी हुई.पहली बार चार दिन तक चलने वाले और इतना सारे इवेंट्स को समेटे इस अनूठे कार्यक्रम का एक हिस्सा बनकर काफी ख़ुशी हुई. सारे इवेंट्स के बारे में बता पाना और इससे जुड़ी सभी यादों और अनुभवों को आप सबतक पहुंचा पाना थोड़ा मुश्किल काम है. फिर भी समयानुसार कुछ बातें आप तक पहुचाने का प्रयास करूँगा. आज इस Tech Fest कि कुछ फोटोग्राफ्स पोस्ट कर रहा हूँ. आप खुद ही देखिये और समझीये..........
धन्यवाद"
No comments:
Post a Comment